Heavy rain in Mainpat: Video: मैनपाट में भारी बारिश से मछली नदी में आई बाढ़, पुलिया के ऊपर से गुजर रहे 3-4 बाइक सवारों के बहने की खबर, एक ने तैरकर बचाई जान, अन्य लापता

On: Friday, July 25, 2025 11:57 AM
ad

Heavy rain in Mainpat: मैनपाट-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित नवानगर पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, सूचना मिलते ही पहुंची प्रशासन की टीम, घुनघुट्टा बांध भी लबालब, खिले गए आठों गेट

अंबिकापुर। गुरुवार की रात मैनपाट में भारी बारिश हुई। इसका असर ये रहा कि मैनपाट के निचले इलाके में बहने वाली नदियों में बाढ़ आ गया। इससे मछली नदी में इतना उफान आया कि मैनपाट-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित नवानगर पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। पानी की गति इतनी तेज थी कि पुलिया की रेलिंग टूट गई और पुलिया से लगे दोनों ओर के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक आई बाढ़ के दौरान पुलिया के ऊपर से गुजर रहे बाइक सवार 3 से 4 लोग बह गए। इसमें से एक ने तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि अन्य लापता हैं।

मैनपाट में हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मछली नदी में आई बाढ़ के बाद नवानगर पुलिया को पहुंची। नवानगर सरपंच का कहना है कि नदी में अचानक बढ़ आई। पानी की गति इतनी तेज थी कि पुलिया को काफी नुकसान पहुंचा है।

सरपंच का कहना है कि एक युवक ने बताया कि वह पुलिया के ऊपर से गुजरने के दौरान नदी में बह गया था। उसने तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि उसके साथ पुलिया पर कर रहे 3 से 4 लोग बह गए हैं।

उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। सरपंच ने मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी है। जल्द ही पुलिया के मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद ही वहां से आवागमन बहाल हो सकेगा।

Also Read: Big incident: Video: शहर से लगे घुनघुट्टा नदी में बाइक समेत मिला युवक का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, ये चीजें देख एक और शव ढूंढ रही पुलिस

Heavy rain in Mainpat: घुनघुट्टा डैम हुआ लबालब

मैनपाट में हुई भारी बारिश की वजह से घुनघुट्टा डैम भी लबालब हो गया। ऐसे में जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के सभी आठों गेट खोल दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 13 साल के बाद डैम में इतना पानी भरा है।

उल्टापानी मार्ग भी क्षतिग्रस्त

मैनपाट में भारी बारिश के बाद यहां के रहस्यमयी स्थल उल्टापानी का मार्ग भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक दिन में मैनपाट में 122 मिमी बारिश हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now