Deers video viral: नेशनल हाइवे पर खुलेआम विचरण करते हिरणों का झुंड देखकर राहगीर और स्थानीय लोग हुए रोमांचित। दुर्लभ दृश्य का वीडियो वायरल, डीएफओ ने वनकर्मियों को हिरणों की सुरक्षा के निर्देश दिए।
Deers video viral: फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में नेशनल हाइवे-30 के किनारे स्थित केशकाल घाटी में इन दिनों प्रकृति का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जंगल के किनारे एक दर्जन से अधिक हिरणों का झुंड खुलेआम विचरण करता नजर आया, जिसे देखकर राहगीर और स्थानीय लोग रोमांचित हो उठे।
Deers video viral: हिरणों का झुंड देखना बेहद दुर्लभ
यह दृश्य इतना मनमोहक था कि कई लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वन्यजीवों के प्रति लोगों की रुचि और जागरूकता में इज़ाफा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी केशकाल क्षेत्र में तेंदुआ सहित कई वन्य प्राणी देखे जा चुके हैं, लेकिन इस तरह से खुले में हिरणों का झुंड देखना बेहद दुर्लभ और आनंददायक अनुभव रहा।
Deers video viral: वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए डीएफओ दिव्या गौतम ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हिरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।