Sunday, May 11, 2025

Housefull 5 के मेकर्स को तगड़ा झटका, रिलीज होने के पहले ही YouTube से हटा टीजर, सामने आई ये बड़ी वजह…

Housefull 5 Teaser: कॉमेडी फिल्म ‘Housefull 5′ दर्शकों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘हाउसफुल 5’ का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है। इससे फैंस काफी निराश हो गए है।

मनोरंजन डेस्क। Housefull 5 Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘Housefull 5′ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अब ‘हाउसफुल 5’ के टीजर को यूट्यूब से हटा लिया गया है। ऐसे में टीजर का अचानक गायब होना फैंस को हैरान कर रहा है। आखिर यूट्यूब से टीजर को क्यों हटाया गया है, तो आइए यहां जानें वजह…

कॉपीराइट क्लेम की वजह से हटा टीजर

‘हाउसफुल 5’ का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसकी वजह है कॉपीराइट स्ट्राइक, जोकि मोफ्यूज़न स्टूडियोज ने किया है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने 30 अप्रैल को ही टीजर यूट्यूब पर अपलोड किया था, लेकिन अब यह उपलब्ध नहीं है। अभी तक ये साफ नहीं है कि मोफ्यूजन स्टूडियो के कॉपीराइट क्लेम का आधार क्या है।

किन कारणों से हुआ कॉपीराइट स्ट्राइक

अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Housefull 5 कॉपीराइट स्ट्राइक किस कारण से हुआ है – क्या यह किसी बैकग्राउंड म्यूजिक, विजुअल एलिमेंट या किसी अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के उल्लंघन से जुड़ा मामला है। फिल्म के निर्माता या संबंधित स्टूडियो द्वारा भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मोफ्यूजन स्टूडियोज एक इंडिया बेस्ड रिकॉर्ड लेबल है, जो दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स के गाने प्रोड्यूस करता है।

बता दें कि टीजर को 10 दिन के अंदर मिलियन में व्यूज मिले थे। हालांकि, फिल्म का टीजर अब भी अक्षय कुमार, जैकलीन, रितेश देशमुख के इंस्टाग्राम पर मौजूद है। टीजर में ‘हाउसफुल 5’ के शानदार स्टारकास्ट के साथ बैकग्राउंड में हनी सिंह और सिमर कौर का गाया गाना लाल परी दिखाया गया था।

Read More: IND VS PAK: पाकिस्तान जिंदाबाद… इंस्टाग्राम पर 19 साल की खदीजा ने की आपत्तिजनक पोस्ट, वायरल होते ही जमकर कटा बवाल

6 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म

यह फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है। हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप जैसे कई सारे बॉलीवुड कलाकार नजर आएंगे।

Related articles

Pankaj Tripathi new movie : क्रिमिनल जस्टिस 4′ का टीजर जारी, वकील माधव मिश्रा बन लौट रहे पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi दिग्गज अभिनेज पंकज त्रिपाठी की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के...