Thursday, May 15, 2025

Bus Fire: खड़े-खड़े आग का गोला बन गई बस! बीच सड़क पर धूं-धूंकर जला वाहन, मची अफरा-तफरी, देखें Video

Bus Fire: आज सुबह खड़ी बस में अचानक आग लग गई, इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बस में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

अंबिकापुर। Bus Fire: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। शहर के संजय पार्क के पास खड़ी बस में अचानक आग लग गई, इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बस में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। शहर का मुख्य आंतरिक सड़क होने के कारण लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। हादसा अम्बिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग के पास हुआ।

यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय पार्क के की है। बताया जा रहा है कि संजय पार्क के पास खुले स्थान पर महीनों से खड़ी सानिया बस में भीषण आग लगी है। बस की हालत भी ठीक नहीं थी। अगल- बगल कूड़ा करकट और कचरे के ढेर थे। आसपास रहने वाले लोग अपनी चार पहिया वाहन भी बस के अगल-बगल ही खड़ी किया करते थे। इसी दौरान आज सुबह अचानक बस से धुआं उठना शुरू हुआ। धीरे-धीरे आग ने बस को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

देखें Video

देखते ही देखते बस धूं-धूंकर जलने लगी। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लगातार पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण बस का भीतरी हिस्सा पूरी तरह से जल गया है सामने के शीशे भी टूट कर गिर गए हैं।

Read More: Sex Racket: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, फिर… इस हाल में पकड़ाए महिला-पुरुष

जानिए कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के अगल- बगल कूड़ा करकट और कचरे के ढेर थे। आज सुबह कचड़े में आग लगाया गया था, जिसके बाद धीरे धीरे बस तक आग पहुंच गया और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। जिस स्थान पर बस खड़ी थी, उसके अगल- बगल मकान और दुकान भी संचालित हैं। आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम बिना विलंब किए मौके पर पहुंची।

तत्काल पानी का छिड़काव

तत्काल पानी का छिड़काव करना शुरू किया गया, लेकिन बस के भीतरी हिस्से में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। बस के सीट का हिस्सा जल गया। शीशे टूट कर गिर गए। आग पर काबू पा लेने के बाद भी उसमें से हल्का धुआं लंबे समय तक निकलता रहा। आशंका जताई जा रही है कि नगर निगम के कर्मचारी प्रतिदिन साफ सफाई के लिए आते हैं। कचरे के ढेर में उनके द्वारा आग भी लगाई जा सकती है। कचरे को एक जगह इकट्ठा करने के बाद बस के आसपास ही आग लगाई गई।

Related articles