Huge road accident: तेज रफ्तार पिकअप ने पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर 2 की मौत, अन्य गंभीर

On: Sunday, July 6, 2025 3:41 PM
Huge road accident: तेज रफ्तार पिकअप ने पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर 2 की मौत, अन्य गंभीर
ad

Huge road accident: कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई।

कोरबा। Huge road accident: छत्तीसगढ़ के जोरबा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, 1 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई की रात ढेलवाडीह के रहने वाले 3 युवक अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर मवेशी बैठे थे, जिसके कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और फिर स्पीड ज्यादा होने के कारण उसने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

मौके पर ही 2 युवकों की मौत

हादसे में अजय यादव (37) की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 112 की टीम ने घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां सुमित गुप्ता (26) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Read More: Truck fell into the river: नेशनल हाइवे पर पुलिया तोड़ गागर नदी में गिरा किराना सामान लोड मिनी ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की बची जान

पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हाईवे पर अक्सर मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं, जिसके चलते पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस घटना ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now