---Advertisement---

पत्नी की खौफनाक वारदात! पहले की पति की हत्या, फिर शव को अपने ही खाट के नीचे दफनाया…

On: Friday, May 30, 2025 3:15 PM
पत्नी की खौफनाक वारदात! पहले की पति की हत्या, फिर शव को अपने ही खाट के नीचे दफनाया…
---Advertisement---

Crime News: पत्नी ने अपने शराबी पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इसके बाद पत्नी ने जो किया जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। पत्नी के इस खौफनाक वारदात को देखकर पुलिस की भी होश उड़ गए हैं।

Crime News: मध्य प्रदेश से पत्नी की एक खौफनाक वारदात से पूरा परिवार सहम सा गया है। वहीं पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। बताते चलें कि पांढुर्णा क्षेत्र में पत्नी की खौफनाक वारदात से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, अपने शराबी पति की आदतों से तंग आकर एक महिला ने अपने पति को मौत की नींद सुला दी। (MP Crime News) इतना ही नहीं पति की हत्या कर शव को खुद के घर में ही खाट के नीचे गाड़ दी। बता दें महिला को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला जितना दर्दनाक है, उससे कहीं ज़्यादा हैरान करने वाला है इसकी साजिश और क्रूरता है।

Crime News: खाट के नीचे गाड़ा था पति को

यह घटना 9 अक्टूबर 2022 की है जब थाना पांढुर्णा अंतर्गत ग्राम लांघा में सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खुलनी शुरू हुई। सूचना मिलते ही तत्कालीन थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। (MP Crime News)जब घर की तलाशी ली गई तो सबके होश उड़ गए। घनश्याम पराड़कर का शव घर के अंदर खाट के नीचे गड्ढे में दफन मिला। शव पूरी तरह मिट्टी से ढंका हुआ था, जिसे खोदकर बाहर निकाला गया।

Crime News

Read more: Road Accident: हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

गमछे से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट

Crime News: मामले की जांच में सामने आया कि मृतक घनश्याम पराड़कर शराब का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर घर का सामान बेच देता और परिवार पर अत्याचार करता था। (MP Crime News) इसी से तंग आकर उसकी पत्नी मीराबाई पराड़कर ने एक दिन मौका देखकर गमछे से उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने शव को घर के अंदर ही दफना दिया ताकि किसी को भनक तक न लगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment