Crime News: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी के साथ पति ने ऐसा जुर्म ढाया, जिसे वो पूरी जिंदगी भर के लिए दर्द दे गया। सनकी पति ने अपनी पत्नी पर किसी बात को लेकर आव देखा न ताव देखा और सीधे तेजाब फेंक दिया।
Crime News: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। जहां, नाराज पति ने पत्नी पर बीच सड़क तेजाब फेंक दिया। (Husband threw acid on wife) तेजाब की जलन से तड़पती महिला की चीखों से पूरा चौराहा गूंज उठा। राहगीरों ने तुरंत आरोपी पति को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी।
Crime News: महिला की हालत गंभीर
दरअसल यह पूरा मामला जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौराहे का है। जहां अपनी पत्नी के अचानक लापता होने से नाराज पति ने गुस्से में आकर उस पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Husband threw acid on wife) जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल प्रभाव से अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है।
Read more: Covid- 19 Cases: फिर डराने लगा कोरोना! छत्तीसगढ़ में मिला पहला मरीज! निजी अस्पताल में इलाज जारी
नाराज़गी ने बबार्द कर दी जिंदगी
Crime News: एक पल की नाराज़गी ने दो जिंदगियां को बर्बादी की आग में झोंक दिया। (Husband threw acid on wife) यह घटना न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती है, बल्कि महिला को जीवनभर का दर्द दे गई।