Saturday, May 10, 2025

India pakistan dispute : भारत ने कैसे ध्वस्त किया पाकिस्तान का ड्रोन लॉन्च पैड? देखें वीडियो

पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत के कई इलाकों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए। उसने सुबह दिल्ली को फतेह सीरीज की मिसाइल से निशाना बनाया, जिसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा सैन्य ठिकानों पर हमले किया।

खबरनवीस डेस्क। India pakistan dispute जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के खिलाफ भारत ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से बताया गया कि उसने जम्मू-कश्मीर में अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी ड्रोन लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। BSF ने इसकी वीडियो भी जारी की है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां भी ध्वस्त की गई हैं।

धमाके का वीडियो

India pakistan dispute पाकिस्तान के हमलों का जवाब

पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत के कई इलाकों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए। India pakistan dispute उसने सुबह दिल्ली को फतेह सीरीज की मिसाइल से निशाना बनाया, जिसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा सैन्य ठिकानों पर हमले किया।

Read more: कोचिंग की आड़ में Sex की क्लास! हिंदू बनकर मुस्लिम युवक लड़कियों का बनाता था MMS, मोबाइल स्टोरेज देख पुलिस भी रह गई दंग, Video

सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर निशाना लगाया, जिसमें एक इस्लामाबाद में सेना मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर था।सेना ने सियालकोट में आतंकी ड्रोन लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए।

Related articles

Teacher suspend : स्कूल में शराब पीकर आने वाले गुरुजी नप गए, 3 हेडमास्टर सहित 5 निलंबित, जानिए इनकी करतूत

Teacher suspend विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा से प्राप्त...