Friday, May 23, 2025

Indian Railway: खुशखबरी! अंबिकापुर-दुर्ग और अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway: स्थायी रहेगी ये सुविधा, दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा लिया गया निर्णय

अंबिकापुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कुछ परिवर्तन किए जाते हैं। इस बार रेलवे प्रबंधन (Indian Railway) की ओर से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने एक अतिरिक्त 3 एसी कोच की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा अंबिकापुर-दुर्ग व अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में कल यानी 21 मई से दी जा रही है। हालांकि दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा आज से ही शुरु हो जाएगी। एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से रहेगी।

अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों को लंबी दूरी वाली यात्री ट्रेनों (Indian Railway) में 2-3 दिन पूर्व तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। टिकट के लिए 1 सप्ताह या उससे पूर्व बुकिंग कराना होता है। ऐसे में यात्री आरएसी या वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते हैं या जनरल कोच में यात्रा करने को विवश होते हैं।

यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने तथा अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों (Indian Railway) में 20 मई से एक अतिरिक्त एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस तथा 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा दुर्ग से 20 मई तथा अंबिकापुर से 21 मई से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।

Also Read: आबकारी घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई, भिलाई-दुर्ग सहित 20 से ज्यादा जगहों पर ACB-EOW ने मारा छापा

Indian Railway: अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर में भी उपलब्ध

अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा गाड़ी संख्या 18756 अंबिकापुर-शहडोल तथा 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (Indian Railway) में अंबिकापुर से 21 मई तथा शहडोल से 22 मई से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।

इसके अलावा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Indian Railway) में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन में साफ-सफाई से लेकर वेटिंग हॉल तक की सुविधा उपलब्ध है।

Related articles