IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रहीं है। जयपुर में 16 मई को होने वाले आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया है।
नई दिल्ली। IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रहीं है। गुरुवार 8 मई की रात को राजधानी जयपुर में 16 मई को होने वाले आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग के बीच एसएमएस स्टेडियम में खेला जाना था। फिलहाल सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारिखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।
यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है।” उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। आपको बता दें कि टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला बीते कल (आठ मई 2025) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे अचानक से सुरक्षा कारणों की वजह से रोकना पड़ा।
IPL 2025: टीमों को ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू
गुरुवार को पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच रद्द किया गया। वहीं, धर्मशाला के आसपास के सभी शहरों के एयरपोर्ट बंद हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्क्यू करने के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पठानकोट से दिल्ली के लिए चलेगी, जिसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग टीम के सभी सदस्यों को दिल्ली लाया जाएगा। पठानकोट के लिए धर्मशाला से खिलाड़ियों और सभी लोगों का काफिला राजमार्ग के जरिए होगा।
Read More: Live Bomb Found: गांव में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, पूरा इलाका सील, देखें Video
आज लखनऊ में खेला जाना है मैच
आज आईपीएल 2025 का मैच लखनऊ में शेड्यूल है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। इस मैच को अगर जारी रखा जाता है तो यह संदेश होगा कि भारत में कुछ भी नहीं रुकेगा। धर्मशाला का मैच इसलिए रोकना पड़ा था, क्योंकि वहां ब्लैकआउट का आदेश था। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने अपने बयान में देर रात कहा था कि खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली ले जाया जाएगा।
IPL 2025 में अभी किन टीमों के मैच बचे हुए हैं
59: LSG vs RCB
60: SRH vs KKR
61: PBKS vs MI
62: DC vs GT
63: CSK vs RR
64: RCB vs SRH
65: GT vs LSG
66: MI vs DC
67: RR vs PBKS
68: RCB vs KKR
69: GT vs CSK
70: LSG vs SRH