Iran–Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध से चिंतित छत्तीसगढ़ का ईरानी समाज, युद्ध खत्म करने की कर रहा अपील

On: Wednesday, June 18, 2025 6:16 PM
Iran–Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध से चिंतित छत्तीसगढ़ का ईरानी समाज, युद्ध खत्म करने की कर रहा अपील
ad

Iran–Israel War: ईरान-इज़राइल युद्ध को लेकर छत्तीसगढ़ का ईरानी समाज चिंतित है। रायपुर में बसे सैकड़ों परिवार शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि जंग नहीं चाहिए, बस अमन लौटे।

Iran–Israel War: रायपुर। ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते युद्ध को लेकर छत्तीसगढ़ में बसे ईरानी मूल के नागरिकों में गहरी चिंता देखी जा रही है। हर साल धार्मिक यात्राओं के लिए बड़ी संख्या में ईरान जाने वाले इस समुदाय के लोग अब केवल यही प्रार्थना कर रहे हैं कि युद्ध बंद हो और शांति बहाल हो।

छत्तीसगढ़ में लगभग 5000 भारतीय-ईरानी मूल के लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 1000 लोग रायपुर में बसे हैं। शेष लोग बिलासपुर, अंबिकापुर, कवर्धा और मुंगेली जैसे जिलों में रहते हैं। रायपुर के राजातालाब स्थित ईरानी इमामबाड़ा और सद्दू-मोवा क्षेत्र की ईरानी कॉलोनी में इनका प्रमुख निवास है। कॉलोनी में लगभग 100 परिवार रहते हैं।

Iran–Israel War: 700 साल पुराना रिश्ता, आज भी कायम है संस्कृति

यह समुदाय 500 से 700 साल पहले ईरान से भारत आया था और अब भी अपनी फारसी भाषा, संस्कृति और परंपरा को जीवित रखे हुए है। रायपुर में रहने वाले ईरानी अब भी फारसी में संवाद करते हैं और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मानते हैं। वे उन्हें “खामेनेई साहब” कहकर संबोधित करते हैं और उनके संदेशों को श्रद्धा से सुनते हैं।

Read more: इंडिगो फ्लाइट का गेट हुआ लॉक, 40 मिनट तक फंसे रहे पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक, महापौर समेत 35 से ज्यादा यात्री

व्यापार ही जीवन का आधार

ईरानी समाज के अधिकांश लोग छोटे व्यापारों से जुड़े हुए हैं। रायपुर के गोलबाजार, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड और पंडरी में चश्मे, घड़ियां, बेल्ट जैसे उत्पाद बेचते हैं। यही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का साधन है।

युद्ध नहीं, शांति चाहिए: ईरानी समाज

Iran–Israel War: ईरानी समुदाय के लोगों का कहना है कि हमारा दिल ईरान में अपने परिवार और समाज के लिए व्याकुल है। युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हम केवल यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो और निर्दोष लोगों की जानें बच सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now