CSPDCL Bribe: सबका कमीशन फिक्स, इसे भी कुछ दीजिए… 15000 की रिश्वत लेते JE का VIDEO वायरल, CE ने सस्पेंड कर नक्सल इलाका भेजा

On: Monday, July 28, 2025 2:26 PM
CSPDCL Bribe: सबका कमीशन फिक्स, इसे भी कुछ दीजिए… 15000 की रिश्वत लेते JE का VIDEO वायरल, CE ने सस्पेंड कर नक्सल इलाका भेजा
ad

CSPDCL Bribe: बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत लेते लेने के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर (JE) को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

बलरामपुर। CSPDCL Bribe: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि, सबका कमीशन फिक्स है, आप सब जान ही रहे हैं। साथ में एक व्यक्ति है, उसको भी पैसे देने कह रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत भेंडरी की बताई जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग में JE शांतनु वर्धन को ग्राम पंचायत भेंडरी में उपभोक्ता से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया।

वीडियो में JE शांतनु वर्धन न केवल पैसे गिनते नजर आ रहे हैं, बल्कि वह कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि”मेरे साथ जो आदमी बैठा है, उसे भी कुछ दे दीजिएगा।” यह वीडियो उस ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया, जिसने खुद पैसे दिए थे।

CSPDCL Bribe: जेई ने ली 15 हजार की रिश्वत

बताया जा रहा है कि उन्होंने विद्युत कनेक्शन के एवज में 15,000 की राशि ग्रामीण से ली थी। इस मामले की शिकायत बीते मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता ने इसे कर्तव्य के प्रति लापरवाही और पद के दुरुपयोग का मामला मानते हुए शांतनु वर्धन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Read More: Man cut throat: युवक ने धारदार हथियार से रेंत लिया अपना गला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, इस बात से था परेशान

सस्पेंड करने के बाद बीजापुर ट्रांसफर

वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के चीफ इंजीनियर यशवंत शिलेदार ने जूनियर इंजीनियर शांतनु को सस्पेंड कर दिया है। पद का दुरुपयोग कर रिश्वतखोरी करने पर दोषी पाया है। सस्पेंड करने के बाद ट्रांसफर कर बीजापुर जिला भेज दिया है। मामला रामानुजगंज के भेंडरी गांव का है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now