---Advertisement---

juvenile crime in cg : बचपन में खूनी दुश्मनी, 8 साल के बच्चे ने अपने 9 साल के दोस्त को जान से मारा, जिंदा न बचे इसलिए पहाड़ी से फेंका, ये रही वजह…

On: Tuesday, May 20, 2025 1:01 PM
---Advertisement---

juvenile crime in cg आखिरी बार गांव के एक लड़के के साथ देखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग से सुबह पूछताछ की। पुलिस के डर से नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने हरेश की हत्या कर लाश को गढ़ियापारा पहाड़ में फेंक दिया है।

कांकेर। juvenile crime in cg विकासखंड के लखनपुरी में घर से दो दिन पहले लापता 8 वर्षीय किशोर का गढ़ियापारा पहाड़ में लाश मिली है। उसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाबालिक दोस्त ही उसका हत्यारा निकला, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।मामला चारामा थाना क्षेत्र के लखनपुरी गढ़ियापारा की बताई जा रही है, जहां के रहने वाले हरेश पिता अशोक विश्वकर्मा (8 वर्ष) कक्षा तीसरी का छात्र था। शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे से वह लापता था। हरेश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। उसका कहीं पता नहीं चला।

juvenile crime in cg पुलिस से जांच शुरू की

परेशान परिजनों ने मामले की सूचना चारामा थाने में दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू की। बताया गया कि हरेश को आखिरी बार गांव के एक लड़के के साथ देखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग से सुबह पूछताछ की। juvenile crime in cg पुलिस के डर से नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने हरेश की हत्या कर लाश को गढ़ियापारा पहाड़ में फेंक दिया है।

Read More: मुझसे बात क्यों नहीं करती… आधी रात सिरफिरे प्रेमी ने जो किया वो शॉकिंग है, देखते रह गए लड़की के परिजन, Video Viral

आखिर क्यों मारा?

नाबालिग आरोपी के बताए अनुसार पुलिस की टीम सरपंच और ग्रामीणों सहित गढ़ियापारा पहाड़ पहुंची, जहां से हरेश का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पुराना होने के चलते शव के पास काफी तेज बदबू आ रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। juvenile crime in cg वारदात के बाद हर कोई सकते में है। गांव में शोक है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नाबालिग से हत्या की वजह और कारण जानने में लगी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment