Kidnapping राहुल ने पुलिस को जहां रजत शाह को रखा गया था उसका पता बताया लेकिन आरोपी महिला और अन्य साथी रजत शाह को कहीं और लेकर चले गए थे। आरोपियों की पतासाजी के दौरान पतरातु स्टेशन में होना पता चलने पर आरोपी राहुल को लेकर पतरातु स्टेशन पहुंचे। जहां से अपहृत रजत शाह को छुड़वाया गया।
भिलाई. Kidnapping ड्रीम इलेवन क्रिकेट में काम दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण करके परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पकडऩे में भिलाई पुलिस को सफलता मिली है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर ने इस पूरे प्रकरण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपहृत युवक को बोकारो झारखण्ड से बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना वैशाली नगर में धारा 351 (4) बीएनएस के प्रकरण में प्रार्थी प्रहलाद शाह के भतीजे रजत शाह का अपरहण कर फिरौती की रकम 5,00,000 रुपए मांग की जा रही थी। जिस पर प्रकरण में धारा 140 (ए), 61 (2) बीएनएस जोड़ा गया।
Kidnapping झारखंड रवाना किया गया पुलिस को
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपियों का लोकेशन बोकारो का मिलने से थाना वैशाली नगर पुलिस टीम और एसीसीयू की टीम को तत्काल बोकारो झारखण्ड रवाना किया गया। जहां पता तलाश के दौरान संदेही राहुल पासवान को पकड़ा गया। Kidnapping रजत शाह के बारे में पूछताछ करने पर अपने दोस्त सिमरन और अन्य के द्वारा मिलकर रेड्डी अन्ना क्रिकेट सट्टे में पैसा हार जाने से रजत शाह को बंधक बनाकर उसके घर वालो को पैसा मांगने की बात बताई।
स्टेशन से किया गिरफ्तार
राहुल ने पुलिस को जहां रजत शाह को रखा गया था उसका पता बताया लेकिन आरोपी महिला और अन्य साथी रजत शाह को कहीं और लेकर चले गए थे। आरोपियों की खोजबीन के दौरान पतरातु स्टेशन में होना पता चलने पर आरोपी राहुल को लेकर पतरातु स्टेशन पहुंचे। जहां से अपहृत रजत शाह को छुड़वाया गया। घेराबंदी कर आरोपी महिला और एक युवक को पकड़ा गया। अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए, जिनकी खोजबीन की जा रही है।
मामले में महिला का कनेक्शन क्रिकेट के सटोरियों से होना और भिलाई के कई सटोरियों से सम्पर्क होना पाया गया है। दोनों आरोपियों राहुल पासवान और सिमरन अपने अन्य साथीगणों के साथ मिलकर अपहृत रजत शाह को षडय़ंत्र पूर्वक बंदी बनाकर रखा था। Kidnapping फिरौती की रकम मांग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी।
पूछताछ में क्या बताया
अपहृत रजत शाह से पूछताछ करने पर बताया कि अपहृत रजत शाह को पैसे की जरूरत होने पर आरोपी सिमरन के सम्पर्क कर ड्रीम इलेवन में ऑपरेटर का काम करने के लिए रांची बुलाया गया। जहां से आरोपी राहुल पासवान, सिमरन और अन्य साथीगणों द्वारा अपहृत रजत शाह को बोकारो झारखण्ड लेकर गए। जहां क्रिकेट सट्टा का सेटअप लगा था। अपहृत आरोपियों के साथ काम करने लग गया।
फिर हुआ नया खुलासा
जब अपहृत को जानकारी हुई कि यह ड्रीम इलेवन क्रिकेट का काम नहीं है अवैध क्रिकेट बैटिंग एप अन्ना रेड्डी का काम होने से अपहृत रजत शाह ने काम करने से मना कर दिया। इसी बीच आरोपियों का क्रिकेट सट्टा में 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
जिससे आरोपियों द्वारा मिलकर अपहृत रजत शाह को बंदी बनाकर उनके परिजनों से वाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से प्रार्थी प्रहलाद शाह से पैसों की मांग करने लगे। वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी सिमरन कौर मदर टेरेसा नगर भिलाई एवं आरोपी राहुल पासवान उम्र 24 वर्ष बोकारो झारखण्ड को प्रकरण में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।