Kidnapping in Chhattisgarh फार्मासिस्ट मानस त्रिपाठी उर्फ नवीन, निवासी नुआपड़ा, की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
रायपुर Kidnapping in Chhattisgarh फार्मासिस्ट मानस त्रिपाठी उर्फ नवीन, निवासी नुआपड़ा, की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। कोमाखान थाना क्षेत्र में एक ओड़िया फार्मासिस्ट की नृशंस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, 8 मई की शाम मानस को उसके जान-पहचान के लोगों ने दवा देने के बहाने सुखसागर रेस्टोरेंट के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद परशु दंडसेना (20), गणपत दंडसेना (27), सरोज दंडसेना (24) और एक नाबालिग ने मिलकर मानस के चेहरे और दोनों हाथों को प्लास्टिक टेप से बांध दिया और उसे जबरन एक चार पहिया वाहन (OD 26 A 2700) में डालकर अपहरण कर लिया।
Kidnapping in Chhattisgarh जांच में जुटी पुलिस
कोमाखान थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। Kidnapping in Chhattisgarh यह जघन्य वारदात पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का कारण बन गई है।
मैं मर रहा हूं, इसकी जिम्मेदार… ऐसा कहकर पति ने मौत को लगाया गले, सुसाइड से पहले बनाया Video
आखिर क्यों कि हत्या
आरोपियों ने मानस को तान्वत रोड होते हुए कोमाखान ले जाकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी। जब उन्हें पता चला कि उसके खाते में केवल ₹9,000 ही हैं, तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जशेखरा गांव के पास एक खेत में फेंक दिया। Kidnapping in Chhattisgarh मृतक की बाइक (OD 26 A 2064) और दवाओं से भरा बैग घटनास्थल से बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।