kidnapping of college girl: महिलाओं और छात्राओं को लेकर अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कभी दुष्कर्म तो कभी किडनैपिंग के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। हाल ही में ऐसे ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा फिल्मी स्टाइल में कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
kidnapping of college girl: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक बीए सेकंड ईयर छात्रा का कट्टे की नोक पर हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। किडनैपिंग की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
kidnapping of college girl: जेल से छूट कर युवक ने किया अपहरण
इस मामले में हैरानी वाली बात ये है कि एकतरफा प्यार में युवक इतना गिर गया कि उस लड़की को भुला पाना मुश्किल हो गया, जेल में रहने के बावजूद उस लड़की की किडनैपिंग की प्लानिंग करता रहा और इसी एकतरफा प्यार के चलते 3 साल पहले भी इसी लड़की का उसके नाबालिग रहते अपहरण किया था। जिसकी वजह से यह युवक 2 साल तक जेल में था। (kidnapping of college girl) जेल से छूट कर वापस आने के बाद उसने फिर वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब छात्रा अपनी परीक्षा देकर ऑटो से घर वापस लौट रही थी।
तभी नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर के पास कार से अपहरणकर्ता युवक आया और उसने ऑटो रुकवा कर लड़की के बाल खींचकर कार में बिठाने लगा। जब ऑटो चालक ने इसका विरोध किया तो उसने कट्टा दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
kidnapping of college girl: दूसरी तरफ एक्शन में आई पुलिस की कई टीमें अब युवती को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करने के लिए हर संभव दिशा में काम कर रही है। नाबालिग होने की वजह से पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था जिसकी वजह से युवक पिछले 2 साल से जेल में था और कुछ दिनों पहले ही छूट करके आया है।