दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ सेक्स करते भाजपा नेता का वीडियो सामने आया था। जिस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले पर भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ के वकील ने बड़ा दावा किया है।
BJP Leader Viral Video: मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के मनोहर लाल धाकड़ के वायरल वीडियो से सियासत में घमासान मच गया है। वहीं इस मामले में एक नया मोड़ देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता मनोहर लाल के वकील ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कांट-छांट की बात कही है। उन्होंने कहा कि एआई के जमाने में बिना जांच किए मुकदमा दर्ज किया गया।
BJP Leader Viral Video: बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ के वकील का बयान
इतना ही नहीं वकील ने राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश का अंदेशा भी जताया हैं। साथ ही उन्होंने एनएचएआई कर्मचारियों पर मानहानि का मामला दर्ज करने की बात भी कही है। (viral sex video of bjp leader) बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ के वकील संजय सोनी ने कहा कि बीजेपी नेता पर बीएनएस की धारा 296, 285, 3(5) में केस दर्ज किया गया, लेकिन वीडियो के साथ एडिटिंग, कांट-छांट तो नहीं किया गया है। वकील ने आगे कहा कि AI के जमाने में वीडियो का फॉरेंसिक होना था, उसका प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन होना था। उसके बाद FIR दर्ज की जानी चाहिए थी।
वकील संजय सोनी ने कहा कि यह वायरल वीडियो मनोहर लाल धाकड़ का नहीं है। (viral sex video of bjp leader) उनका डिफेंस हम कोर्ट में रखेंगे। जिस गाड़ी के आधार पर आरोपी बनाया गया है, वह एक कंपनी की एक कलर की बहुत सारी गाड़ी हो सकती है। अभी यह भी संदिग्ध है कि नंबर प्लेट फेक तो नहीं है। हो सकता है रेपुटेशन डाउन करने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाकर वायरल किया गया हो। इस प्वाइंट की जांच चल रही है।
NHAI कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं वकील संजय सोनी ने कहा कि मनोहर लाल धाकड़ ने बताया है कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह फेक है। ऐसा उनके द्वारा कोई एक्टिविटी नहीं की गई है। (viral sex video of bjp leader) वकील ने आगे कहा कि एनएचएआई द्वारा जो वीडियो वायरल किया गया है, उनके खिलाफ भी आईटी एक्ट बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई होनी चाहिए। एडवोकेट संजय ने बताया कि मनोहर लाल धाकड़ की ओर से एक लीगल नोटिस एनएचएआई कर्मचारियों, टोल कंपनी को भेजा जाएगा।
जानें क्या है पूरा मामला
BJP Leader Viral Video: आपको बता दें कि बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ मंदसौर के बनी गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी वार्ड नंबर-8 से जिला पंचायत सदस्य हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 13 मई की रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खड़ी सफेद बलेनो कार का नंबर MP 14 CC 4782 है। कथित रूप से मनोहर धाकड़ एक्सप्रेस वे पर खड़ी सफेद बलेनो कार के पास एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता अर्धनग्न हालत (viral sex video of bjp leader) में हैं। वहीं महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है।