Life insurance policy order अब SBI लाइफ को 50 लाख रुपये (56,621 रुपये प्रीमियम कटौती के बाद) सावित्री को देने होंगे। साथ ही, शिकायत दर्ज होने की तारीख (27 दिसंबर 2023) से 7 फीसदी सालाना साधारण ब्याज भी देना होगा।
रायपुर। Life insurance policy order छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक विधवा सावित्री सालम को 50 लाख रुपये का बीमा दावा देने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा कि कंपनी यह साबित नहीं कर पाई कि मृतक ने अपनी बीमारियों के बारे में जानकारी छिपाई थी।
सावित्री सालम के पति का 16 जून 2021 को निधन हो गया था। उन्होंने SBI लाइफ के पॉलिसी के तहत दावा किया, लेकिन कंपनी ने इनकार कर दिया। कंपनी का दावा था कि पति ने पॉलिसी फॉर्म में अपनी पहले से मौजूद बीमारियों (डायबिटीज और हृदय रोग) के बारे में गलत जानकारी दी थी।
Life insurance policy order साबित नहीं कर बैंक
हालांकि, आयोग ने पाया कि AIIMS रायपुर के मेडिकल रिकॉर्ड में एक नोट के अलावा कोई ठोस सबूत नहीं था कि पॉलिसी लेने से पहले मृतक को ये बीमारियां थीं या उनका इलाज चल रहा था। Life insurance policy order आयोग ने कहा कि यह साबित नहीं होता कि पति ने जानबूझकर जानकारी छिपाई।
ब्याज के साथ लौटाएं रकम
अब SBI लाइफ को 50 लाख रुपये (56,621 रुपये प्रीमियम कटौती के बाद) सावित्री को देने होंगे। साथ ही, शिकायत दर्ज होने की तारीख (27 दिसंबर 2023) से 7 फीसदी सालाना साधारण ब्याज भी देना होगा।