Friday, May 23, 2025

Liquor shop raid in cg : शराब दुकान में तय दाम से 40 रुपए अधिक में बेच रहे थे पव्वा, बियर के लोकल ब्रांड बेचकर पैसा कमाने ब्रांडेड नहीं रखा, आबकारी विभाग ने मारा छापा, कार्रवाई

Liquor shop raid in cg पहले विक्रयकर्ता द्वारा देशी मदिरा प्लेन के पाव को निर्धारित दर से ₹40 अधिक में बेचते पाया गया, जिस पर ओवररेटिंग का प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा दुकान में ₹10,890 का नगद शॉर्टेज भी पाया गया।

दुर्ग। Liquor shop raid in cg आबकारी विभाग excise department की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सचिव एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में दुर्ग के भिलाई-3 स्थित कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। टीम को सबसे पहले विक्रयकर्ता द्वारा देशी मदिरा प्लेन के पाव को निर्धारित दर से ₹40 अधिक में बेचते पाया गया, जिस पर ओवररेटिंग का प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा दुकान में ₹10,890 का नगद शॉर्टेज भी पाया गया।

Liquor shop raid in cg फ्रिज में केवल चुनिंदा ब्रांड

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फ्रीज़र में केवल चुनिंदा ब्रांड की ही बियर रखी गई थी, जबकि किंगफिशर और हैवर्ड्स जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स ग्राहकों की मांग के बावजूद उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे। स्टॉक भी बिक्री के अनुपात में काफी कम पाया गया और अधिकांश ब्रांड्स के लेबल नहीं लगे थे।

Read more: हिंदू युवती हुई गायब… मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप, थाने में परिजनों ने जमकर किया हंगामा

अन्य दुकानों में स्टॉक का करते थे ट्रांसफर

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुकान में अन्य दुकानों से स्टॉक ट्रांसफर कर संचालन किया जा रहा था। Liquor shop raid in cg रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 10 दिनों में तीन बार स्टॉक ट्रांसफर किया गया, जिसका खर्च दुकान स्टाफ ने खुद उठाया।

सहायक आयुक्त को दी गई नोटिस

इसके अलावा कुछ कंपनियों द्वारा केवल अपने उत्पादों के रेट डिस्प्ले कर ब्रांड प्रमोशन किया जा रहा था, जिसे मौके पर हटवाया गया। इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रभारी सहायक आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है। संभागीय उड़नदस्ता की इस कार्यवाही के बाद जिला अधिकारी दुर्ग से स्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

Related articles