Murder of a 4 year old innocent: मासूम की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को प्रेमी के गांव में स्थित घर में छिपाया, बदबू आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है।
बारां। Murder of a 4 year old innocent: राजस्थान के बारां जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 4 वर्षीय बालिका की हत्या कर शव को घर की अलमारी में छुपा दिया गया। मामला का खुलासा होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर पहुंची भंवरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को मकान मालिक की सूचना पर मासूम के शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
लाश प्लास्टिक के कट्टे में, चुन्नी से बंधी मिली
भंवरगढ़ थाने के एएसआई हुकमचंद नागर के अनुसार, शनिवार को मकान मालिक जयराम बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर की अलमारी से बदबू आ रही है। जब अलमारी खोली गई, तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा मिला, जिससे खून जैसा तरल बह रहा था। यह सब देख पुलिस को आशंका हुई। इसके बाद कट्टा खोलने पर उसमें एक बच्ची की लाश मिली, जो चुन्नी से बंधी हुई थी।
दादा ने दर्ज कराई FIR
इस मामले को लेकर मृतका के दादा ने उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या और शव छिपाने की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि मासूम की पहचान इशिका के रूप में हुई है, जो अपने पिता महावीर और उसकी दूसरी पत्नी रोशन बाई के साथ रहती थी। महावीर और रोशन बाई लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने मिलकर इशिका की गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे अलमारी में छिपा दिया।
सात महीने से रह रहे थे साथ
जानकारी के अनुसार रोशनबाई की शादी टोंक में रविंदर बैरवा के साथ हुई थी। इशिका उनकी बेटी थी। महावीर और रोशनबाई करीब सात महीने से जयपुर में एक साथ रह रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बालिका का शव अंतिम संस्कार के लिए जयराम बैरवा को सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने रोशन बाई और महावीर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला हत्या और सबूत मिटाने की साजिश से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।