Crime News: पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद महिला खून में लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस घटना का लाइव VIDEO भी सामने आया है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे।
जांजगीर-चांपा। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 33 डिसमिल ज़मीन के लिए एक देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वह 24 घंटे से बेहोश है। बता दें कि कुल्हाड़ी से मारने का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित दंपती ने हाल ही में अपनी जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेची थी। इसी बात से नाराज पड़ोसी हितेंद्र तरुण (29) लंबे समय से रंजिश पाल रहा था। उसे जमीन खुद खरीदनी थी, लेकिन सौदा किसी और से हो गया।
देखें Live Video
बता दें कि आरोपी पहले भी घर घुसकर विवाद कर चुका था, जिससे दंपती डरे-सहमे हुए थे। घटना वाली रात जब जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। इस दौरान महिला के पति ने कैमरा ऑन कर सामने रख दिया था।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक हितेंद्र तरुण (29 साल) पीड़ित दंपति का पड़ोसी है और उसकी नजर पिछले लंबे समय से दंपति की जमीन पर थी। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से जमीन उनको बेचने का दबाव बना रहा था। जब पीड़ितों ने अपनी जमीन किसी दूसरे को बेच दी, तो गुस्से में आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पीड़ित महिला अनिता सूर्यवंशी (35 साल) की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है।
CG Crime News: पति पर भी किया हमला
महिला के पति ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर बच निकला।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
एसपी विवेक पांडेय ने बताया कि, पुलिस ने घायल महिला को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की स्थिति अभी गंभीर है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद आरोपी और उसका पूरा परिवार ताला लगाकर भाग गया था।