Wednesday, April 30, 2025

Love couple suicide: प्रेमी-प्रेमिका की जंगल में दुपट्टे से लटकती मिली लाश, 4 दिन पहले ही युवती को लाया था घर

Love couple suicide: जंगल गए लोगों ने दोनों का शव देख पुलिस और गांव वालों को दी सूचना, युवती की नहीं हो पाई है शिनाख्त

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत बृजनगर से लगे जंगल में सोमवार को युवक युवती का शव फांसी के फंदे (Love couple suicide) से लटकता मिला। युवक की पहचान हो गई है, लेकिन युवती कौन और कहां की है, इसका पता शाम तक नहीं चल पाया था। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। 4 दिन पहले ही युवक अपनी प्रेमिका को घर लाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम बृजनगर निवासी छोटू सिंह पिता बलि सिंह का 20 वर्ष का एक युवती से प्रेम प्रसंग (Love couple suicide) चल रहा था। 4 दिन पूर्व ही वह प्रेमिका को अपने घर लाया था।

घरवालों की पूछताछ के बाद 26 अप्रैल को दोनों घर से पैदल निकल गए थे। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव बृजनगर से करीब 2 किलोमीटर दूर घाघीकोन्हा जंगल में पेड़ पर लटका हुआ देखा।

Love couple suicide: दुपट्टे से लटक रहा था शव

ग्रामीणों ने देखा कि दोनों का शव एक ही दुपट्टे से लटक रहा है। दुपट्टे के एक ओर युवक और दूसरी ओर युवती ( Love couple suicide) का शव था। सूचना पर युवक के परिजन और गांव के लोग पहुंचे।

वहीं जयनगर थाने के टीआई नरेंद्र सिंह, लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

युवती की नहीं हो पाई है शिनाख्त

युवती की शिनाख्त (Love couple suicide) नहीं हो पाई है। युवक के घरवालों का कहना है कि घर में युवती से पूछताछ की थी, लेकिन उसने अपना नाम और पता नहीं बताया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles