Operation Sindoor Controversial Post: युवती ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती। हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है…
Operation Sindoor Controversial Post: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवती लूजिना खान के विवादित पोस्ट से जमकर बवाल हो गया। युवती ने भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले ( ऑपरेशन सिंदूर ) को पोस्ट किया। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती। पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है और युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मासूमों की हत्या को हीरोइज्म नहीं मानते
लूजिना खान की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि “पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर आपके घर पे वो घुसे कैसे? चूक आपसे हुई। आतंकियों ने टूरिस्ट को मारा, आपने रैंडम जगह अटैक कर बच्चों, बुजुर्गों और उनके परिजनों को मार दिया। जिनका कोई हाथ नहीं था, उन्हें मारना कौन सा इंसाफ है?” उसने आगे लिखा कि “हम ऐसी गंदी सियासत और मासूमों की हत्या को हीरोइज्म नहीं मानते।”
हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है
आगे लूजिना ने लिखा कि आपने तो रैंडम जगह अटैक कर बूढ़ों को, बच्चों को, उनके मां बाप को मारा, जिनका कोई हाथ नहीं था पहलगाम अटैक में। ये कौन सा बदला हुआ? बदला पूरा नहीं हुआ है क्योंकि जिन पर अटैक हुआ वो कसूरवार नहीं है, बस अपनी टेम्परी वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते। हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है। यह कोई इंसाफ नहीं है।

बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होते ही बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की पोस्ट देश विरोधी है और लूजिना खान को सजा मिलने की बात कही है। उन्होंने पुलिस से सख्त एक्शन लेने की अपील की और युवती के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की मांग की।
युवती ने मांगी मांफी
बता दें कि मामला तूल पकड़ने पर लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। उसने कहा कि उसका मकसद सेना या देश के खिलाफ बोलना नहीं था, लेकिन उसके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया।