Mainpat Accident: Video: मैनपाट के मेहता प्वाइंट में इस बार खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 9 लोग घायल, 5 दिन पहले गिरी थी कार

On: Monday, July 7, 2025 9:21 AM
ad

Mainpat Accident: मैनपाट का मेहता प्वाइंट बना एक्सीडेंटल स्पॉट, 40 फिट गहरी खाई में गिर गई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो

अंबिकापर। मैनपाट की खूबसूरती देखने लोग हर दिन पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां का मेहता प्वाइंट एक्सीडेंटल स्पॉट बनता जा रहा है। दरअसल 1 जून को यहां खाई में अंबिकापुर के पर्यटकों की कार गिर गई थी। 6 जून को इसी स्थल पर पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो करीब 40 फीट गहरी खाई (Mainpat Accident) में गिर गई। हादसे में उसमें सवार 9 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को नर्मदापुर अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट में कई टूरिस्ट प्वाइंट हैं। यहां के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, पाताल कुआं समेत अन्य स्पॉट टूरिस्टों के पसंदीदा स्थल हैं। इन जगहों पर काफी संख्या में पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं।

मैनपाट के मेहता प्वाइंट (Mainpat Accident) से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख जा सकता है। लेकिन पिछले 6 दिनों से यह स्थान एक्सीडेंटल स्पॉट के रूप में जाना जा रहा है।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के कांसाबेल से रविवार की दोपहर करीब 2 बजे 9 लोग मैनपाट के मेहता प्वाइंट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 DQ 7951 करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई (Mainpat Accident) में जा गिरी। हादसे ने सभी को चोटें आईं।

उन्हें नर्मदापुर अस्पताल ले जाया गया। हादसे में स्कॉर्पियो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और घायलों को खाई से निकलने में मदद की।

Also Read:

5 दिन पहले गिरी थी कार

मेहता प्वाइंट में जिस स्थान पर स्कॉर्पियो (Mainpat Accident) खाई में गिरी, ठीक उसी जगह पर 5 दिन पहले एक कार गिर गई थी। कार में अंबिकापुर से 4 लोग मैनपाट घूमने गए थे। हादसे में चारों घायल हो गए थे।

Car accident

Mainpat एक्सीडेंट: सुरक्षा व्यस्था की जरूरत

मेहता प्वाइंट में लगातार हादसे (Mainpat Accident ) हो रहे है। जिस जगह पर पिछले 2 हादसे हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लोगों के वाहन सहित जाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। अन्यथा किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। इसके अलावा खाई के आसपास रेलिंग लगाए जाने की जरूरत है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now