Minister Rajesh Agrawal: मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लौटे है गृह नगर लखनपुर, स्कूटी से भगवान के दर्शन करने गए थे मंदिर
अंबिकापुर। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री की शपथ लेने के बाद अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने गृह नगर में स्कूटी चलाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ न तो कोई सुरक्षा करनी मौजूद था और न ही फॉलो गार्ड। सादगी के साथ वे सड़क पर स्कूटी दौड़ते रहे। बताया जा रहा है कि वे आज मंदिर में दर्शन करने गए थे। बिना किसी तामझाम के वे स्थानीय मंदिर में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेकर लौटे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।