Minister viral video: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मीडिया से चर्चा के दौरान हो गई चूक, सोशल मीडिया पर कुछ लोग कर रहे कमेंट्स
अंबिकापुर। 15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंबिकापुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अंबिकापुर से निकलकर मंत्री नेताम रामानुजगंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान उनकी जबान फिसल गई और उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
हालांकि पास में ही खड़े रामानुजगंज नपाध्यक्ष रमन अग्रवाल ने इसे करेक्ट करते हुए स्वतंत्रता दिवस कहा। लेकिन मंत्री के मुंह से अनजाने में निकले इस शब्द को लेकर सोशल मीडिया (Minister viral video) पर कुछ लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री नेताम ने भाजपा की तिरंगा यात्रा के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।