Tuesday, May 6, 2025

Mock Drill in CG: भारत-पाक युद्ध की आहट छत्तीसगढ़ तक, मॉक ड्रिल की तैयारी में जुटा प्रशासन, गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

Mock Drill in CG: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दे दिया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी 7 मई को मॉक ड्रिल होगा।

Mock Drill in CG: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव अब एक जंग में तब्दील हो रहा है। इसी के चलते गृह मंत्रालय ने युद्ध या आपात स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को हवाई हमले, ब्लैकआउट और अन्य आपात स्थितियों से बचाने के लिए जागरूक करना है।

Mock Drill in CG: दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

वहीं इसी कड़ी में केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलें में भी मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को इस आशय का पत्र भेजा है। (Mock Drill in CG) मिली जानकारी के मुताबिक मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को जिम्मेदारी दी जाएगी।

बताते चले कि कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इस मामले पर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे बड़े सयंत्र की वजह से दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसके लिए आज शाम बैठक रखी गई है। बता दें कि पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है।

Mock Drill in CG: जानिए देशभर में कहां-कहां होगा मॉक ड्रिल

Mock Drill in CG

Related articles