---Advertisement---

Monsoon 2025: 16 साल का टूटा रिकॉर्ड! केरल में मानसून की हुई धमाकेदार एंट्री, अगले 7 दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

On: Saturday, May 24, 2025 5:27 PM
Monsoon 2025: 16 साल का टूटा रिकॉर्ड! केरल में मानसून की हुई धमाकेदार एंट्री, अगले 7 दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
---Advertisement---

रायपुर। Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए होने के साथ-साथ शाम को हल्की बारिश भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग अपडेट सामने आया है। मानसून केरल में पहुंच चुका है, जैसा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को घोषणा की। यह विशेष है कि आमतौर पर 1 जून को आने वाला मॉनसून इस वर्ष 8 दिन पहले, यानी 24 मई 2025 को केरल में दस्तक दे चुका है।

16 सालों का रिकॉर्ड टूटा

आमतौर पर 1 जून तक दस्तक देने वाले मानसून ने 16 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने तय समय से लगभग 1 सप्ताह पहले केरल में आज मानसून स्थापित हो गया है। पिछले साल 30 मई को मानसून की एंट्री हुई थी। 2009 के बाद पहली बार मॉनसून इतनी जल्दी केरल पहुंचा है। इसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारों की चेतावनी जारी की है। वहीं छत्तीसगढ़ में आज सुबह से बारिश की गतिविधि जारी है।

Read More: एक्सप्रेस वे पर महिला के साथ Sex करते दिखे BJP नेता, VIDEO वायरल होते ही इंटरनेट पर मची गदर! देखकर हो जाएंगे शर्मिंदा

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इतना ही प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

इसके अलावा, 25 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 24 मई को बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जो आने वाले दिनों में मौसम को और अधिक सक्रिय बना सकता है।

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही है नमी

छत्तीसगढ़ में इस समय बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment