Huge Road Accident: रथयात्रा की रात सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर खून से लथपथ दोनों की लाश देख गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
बिलासपुर। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के सीपत थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे के मौत हो गई।
बता दें कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हुआ। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
Huge Road Accident: कथा-पूजा में शामिल होने बिलासपुर आई थी
यह हादसा ग्राम पंधी चारपारा मोहल्ले के पास घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक, सीपत क्षेत्र के ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई अपने बेटे हरीश सिंह के साथ अपने परिजन के घर बिलासपुर में आयोजित कथा-पूजा में शामिल होने आई थी, जहां से रात में दोनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात 9 बजे पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर से नीचे गिरकर दोनों माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सीपत स्थित मर्च्यूरी भिजवाया गया। इसके साथ ही सीपत तहसीलदार, एडिशनल एसपी व सीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़ी हुई है।