Wednesday, April 30, 2025

Mother Dairy Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम, जानें अब कितना हुआ भाव?

Mother Dairy Milk Price Hike: आम आदमी को डेली निड्स में फिर बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आज 30 अप्रैल से दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी के इस ऐलान के बाद से आम नागरिकों में टेंशन बढ़ गई है!

Mother Dairy Milk Price Hike: भीषण गर्मी के बीच मदर डेयरी ने भी आम आदमी का तापमान चढ़ा​ दिया है। दूध के दाम में वृद्धि कर आम जन की चिंता भी बढ़ गई है। महंगाई की मार में मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। वहीं दूध की ये नई दर आज 30 अप्रैल से बढ़ा दी गई है।

Mother Dairy Milk Price Hike: इस वजह से बढ़ाई गई कीमत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स की विक्रेता मदर डेयरी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपए प्रति लीटर होगी। टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपए जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपए प्रति लीटर कर दी है।

Read more: PM Modi CG Visit: 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, इस जिले में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, देंगे नई सौगातें

कंपनी ने आश्वासन दिया कि वह गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों की आजीविका को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस मूल्य वृद्धि को समझें, क्योंकि यह किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने के लिए आवश्यक है।

कंपनी ने क्या कहा?

Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा कि खरीद लागत में जबरदस्त बढ़ोतरी से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। पिछले कुछ महीनों में लागत 4-5 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है। अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।

Related articles