Korba News: चिकन पार्टी और शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात चिकन पार्टी और शराब पीने के बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ी थी।
कोरबा। Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मुर्गा-भात पार्टी में खाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पीड़ितों का हाल जाना।
घटना कोरबा के कोरकोमा क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, रजगामार चौकी क्षेत्र के कोरकोमा के शिवनगर चौहान पारा में 60 वर्षीय राजमीन बाई रहती थीं। बुधवार रात राजमीन बाई उसका बेटा राजकुमार (32), पड़ोस में रहने वाला राजाराम (55), उनका दामाद भैसमा दादर कला निवासी देव सिंह और पत्नी चमेली ने चिकन खाया था। कुछ ने महुआ शराब भी पी थी।
सास-दामाद की मौत
खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार के कई सदस्यों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और बेहोशी की हालत में सभी को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला और उसके दामाद की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
फूड पॉइजनिंग की आशंका
प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। साथ ही शराब के जहरीले होने की भी चर्चा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।
घर में मचा कोहराम
इस घटन को लेकर परिजनों में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि शराब कहां से लाई गई थी और क्या उसमें मिलावट थी। वहीं गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।