Saturday, May 10, 2025

समाधान शिविर में आग बबूला हुए सांसद, PHE विभाग के इंजीनियर को लगाई फटकार, Video Viral

CG News: समाधान शिविर में उस समय हंगामे जैसे हालात बन गए, जब भरी सभा में सांसद PHE विभाग के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CG News: राजनीतिक चर्चाओं में बने रहने वाले सांसद भोजराज नाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। बता दें कांकेर जिले में एक समाधान शिविर में उस वक्त हंगामें जैसे हालात बन गए जब महिलाओं की शिकायतों पर पीएचई विभाग के इंजीनियर ने ठीक से जवाब ​नहीं दिया। ऐसे में मौके पर मौजूद सांसद भोजराज नाग का गुस्सा फूटा और भरी सभा में इंजीनियर पर भड़क गए।

इंजीनियर का असंतोषजनक जवाब

दरअसल, कांकेर जिले के डूमाली गांव में आयोजित सुशासन तिहार के तहत लगाए गए समाधान शिविर में महिलाओं ने जल आपूर्ति और पाइपलाइन से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। (MP Bhojraj Nag angry video viral) इन पर विभागीय प्रतिनिधि की ओर से न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही संबंधित कार्यपालन अभियंता (EE) शिविर में मौजूद थे।

Read More: Monsoon 2025: जमकर बरसेगा पानी! 9, 10 व 11 मई तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मानसून को लेकर IMD ने की नई भविष्यवाणी

आक्रामक रवैये को लेकर सुर्खियों में सांसद

इसी को लेकर सांसद भोजराज नाग ने मंच से ही नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (MP Bhojraj Nag angry video viral) बता दें यह कोई पहली बार नहीं है जब भोजराज नाग इस तरह के व्यवहार को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे अपने विवादित बयानों और आक्रामक रवैये को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।

Related articles