Murder in love affair: वारदात के बाद से आरोपी है फरार, युवती के परिजन व गांव के लोगों ने युवक पर जताया हत्या करने का शक, पुलिस कर रही खोजबीन
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी इलाके में घर में अकेली रही युवती की 12 अगस्त को किसी ने चाकू (Murder in love affair) से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। शाम को पिता घर लौटा तो देखा कि बेटी के सीने में चाकू गड़ा हुआ है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का शक जताया है, क्योकि वह वारदात के बाद से फरार है। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री निवासी 25 वर्षीय युवती हेमंती लकड़ा 12 अगस्त को घर में अकेली थी। उसकी मां झारखंड जबकि पिता गांव से लगे जंगल में मवेशी चराने गया था। इसी बीच किसी युवती की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या (Murder in love affair) कर दी।

देर शाम को जब पिता मवेशी लेकर घर लौटा तो कमरे में हेमंती की खून से लथपथ लाश देखी। उसके सीने में चाकू गड़ा हुआ था, जबकि शरीर में अन्य स्थान पर भी चाकू घोंपने (Murder in love affair) के निशान बने थे।
उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे। सूचना पर कुसमी पुलिस 13 अगस्त की सुबह मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया।
Also Read : राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, मची अफरा-तफरी
Murder in love affair: प्रेम-प्रसंग में हत्या का संदेह
युवती की हत्या (Murder in love affair) प्रेम-प्रसंग में होने की बात कही जा रही है। गांव के लोगों ने चंदर नामक युवक पर हत्या का संदेह जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती का चंदर से परिचय था, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ समय पहले विवाद भी हुआ था। वहीं चंदर पर शक इस वजह से और गहरा गया है क्योंकि वह गांव से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।