Monday, May 26, 2025

murder in superstition : पड़ोसी के घर में नींबू मिर्ची फेंकती थी महिला, इसी दौरान घर की महिलाओं का अबॉर्शन हो गया, टोनही के शक में कर दी हत्या

murder in superstition शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले बांस और नीलगिरी की लकड़ी से पीटा, फिर महिला के गिरने पर बड़े पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर। murder in superstition खरोरा थाना इलाके में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पड़ोसियों ने ही जादू-टोने के शक में महिला को मौत के घाट उतार दिय। नींबू-मिर्ची फेंकने के शक में महिला और आरोपियों के बीच विवाद होता रहता था। इसी कारण इस हत्याकांड का अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने फरार दोनो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

murder in superstition इस तरह हुई महिला की मौत

दरअसल, 24 मई को खरोरा के वार्ड नंबर 13 के एक घर के बाहर दरवाजे के पास महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी। मृत महिला की पहचान पद्मा यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की, तो पाया कि मृत महिला के सिर, सीने और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ बड़ा पत्थर और एक टूटा हुआ डंडा भी मिला। murder in superstition शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले बांस और नीलगिरी की लकड़ी से पीटा, फिर महिला के गिरने पर बड़े पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Naxalites Encounter: 1 करोड़ से अधिक के इनामी खूंखार नक्सली राजू की मौत, मुठभेड़ में अब तक 27 ढेर, एक जवान शहीद, देखें एनकाउंटर का LIVE VIDEO

नींबू मिर्ची फेंकने पर हत्या

पुलिस ने शक के आधार पर उनके पड़ोसी दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पद्मा पर जादू-टोना करने का शक था। पद्मा नींबू-मिर्ची फेंककर जादू-टोना करती थी, जिसकी वजह से उनकी पत्नियों का अबॉर्शन हो गया। murder in superstition उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि पद्मा ने उनके दादाजी से सस्ते में जमीन खरीदकर घर बनाया था। इस बात को लेकर भी दोनों भाइयों से महिला का विवाद होता था। इस वजह से इस पूरी वारदात को दोनों ने मिलकर अंजाम दिया था।

Related articles