Murder to knife attack: चाकू मारकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार, रात में सबने साथ मिलकर पी थी शराब, सुबह मिला शव, पहुंची पुलिस
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 4-5 दोस्तों ने सोमवार की रात ग्राम रजपुरीकला में साथ बैठकर शराब पी। इसी बीच एक युवक अचानक गुस्से में आ गया और घर से चाकू लेकर अन्य लोगों पर हमला (Murder to knife attack) कर दिया। इस दौरान एक युवक के कमर के निचले हिस्से में चाकू लगा, जबकि अन्य फरार हो गए। वहीं साथ रहा एक युवक घर नहीं पहुंचा था। मंगलवार की सुबह उसकी खोजबीन की गई तो बांस की झाड़ियों के पास उसका क्षत विक्षत शव मिला। उसके शरीर पर चाकू से प्रहार के निशान थे। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला के पखनापारा में 28 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे ग्राम गुमगरा खुर्द के नेवारडांड निवासी मदन सिंह पिता माखन सिंह 22 वर्ष, अपने दोस्तों ग्राम रजपुरीकला के पखनापारा निवासी सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास 29 वर्ष, चिंटू प्रजापति समेत 2 अन्य के साथ शराब पी रहा था।
शराब खत्म होने के बाद सभी घर जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच चिंटू प्रजापति घर से चाकू (Murder to knife attack) लेकर आया और सुदर्शन पर हमला कर दिया। चाकू सुदर्शन के कमर के निचले हिस्से में लगी।
इसके बाद वह भागते हुए अन्य दोस्तों को बुलाने गांव में चल गया। हमला होते देख मदन सिंह भी भागने लगा तो चिंटू प्रजापति ने उसे भी दौड़ाया।
रात से गायब था मदन सिंह
जब घायल सुदर्शन दास दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां न तो मदन सिंह और न ही हमला (Murder to knife attack) करने वाला चिंटू प्रजापति मिले। किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने मदन की खोजबीन की, लेकिन रात में उसका कहीं पता नहीं चला।
Murder to knife attack: सुबह मिली लाश
चाकूबाजी की खबर गईं में फैल चुकी थी। सभी मदन की खोजबीन में लगे थे। इसी बीच मंगलवार 29 जुलाई की सुबह पखनापारा में ही बॉस की झाड़ियों के पास मदन का खून से लतपथ (Murder to knife attack) शव मिला। उसकी चाकू मारकर हत्या की गई थी।
आरोपी फरार, पहुंची पुलिस
वारदात (Murder to knife attack) को अंजाम देने के बाद से आरोपी चिंटू प्रजापति फरार बताया जा रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्नेही मदन की चाकू मारकर हत्या की है।
सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने किस बात को लेकर चाकूबाजी की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।