Love-Jihad Case: जिले से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक हिंदु लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की, जब पहचान उजागर हो हुई तो कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही दूसरी शादी कर ली।
Love-Jihad Case: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक हिंदू लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती कर ली। दोस्ती करने के बाद जब उसकी पहचान उजागर हुई तो उसने कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही दोबारा से दूसरी शादी रचा ली।
जब हिंदू लड़की को दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कर दी। (Love-Jihad Case Khandwa) सिपाही का नाम मुबारक शेख बताया जा रहा है। ये सिपाही पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ थाने में मामला दर्ज हुआ अब खंडवा थाने के सुपर्द किया गया है।
Read more: ‘आपका लहजा बता रहा है आपकी….’ इस वायरल पोस्टर से प्रदेश की सियासत में मची हलचल, देखें वीडियो
Love-Jihad Case: social media से शुरू हुई दोस्ती
पूरा मामला सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ। 2014 में जब यह लड़की पढ़ रही थी, उस समय मुबारक शेख खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ था। दोनों के बीच दोस्ती बड़ी, प्यार हुआ। (Love-Jihad Case Khandwa) मुबारक शेख ने उस समय अनिल सोलंकी नाम बताकर दोस्ती की थी। जब इस बात का पता लड़की को चल गया तो दोनों ने 2020 में अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष शादी भी कर ली।
धोखे में रखकर दूसरी युवती से किया निकाह
इसके बाद मुस्लिम युवक और हिंदू लकड़ी 2 साल साथ भी रहे। इस बीच मुबारिक शेख इस लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में दूसरी शादी भी कर ली। उसके दो बच्चे भी हैं। शुरुआती दौर में मुबारिक शेख इसे पत्नी मानकर खाना खर्चा भी देता था। लेकिन अब बंद कर दिया। लड़की ने उसके परिजनों से भी बात की, लेकिन उन्होंने भी लड़की को डराया धमकाया।
Love-Jihad Case: इस मामले में पीड़िता ने बताया कि उसका दो माह का गर्भ भी ठहरा था, जिसे दबाव डालकर गर्भपात करा दिया गया। परेशान होकर इस लड़की ने झगड़ा थाने में मुबारिक शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। (Love-Jihad Case Khandwa) अब आगे की कार्रवाई के लिए है यही मामला खंडवा पुलिस को सौंपा गया है। लड़की का आरोप है कि मुबारिक ने उसके साथ धोखा किया है, इसलिए उसे न्याय चाहिए।