Love Jihad News: लव जिहाद का फिर एक नया चेहरा सामने आया है। एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
Ujjain Love Jihad: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक बार फिर नाम बदल कर हिंदू युवती को टारगेट करने का मामला सामने आया है। बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से युवती आई थी। उस युवती के साथ एक मुस्लिम युवक ने छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। हालांकि लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Ujjain Love Jihad: युवक ने युवती को ऐसे फंसाया…
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की रहने वाली युवती नवंबर 2024 में परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए आई थी। इस दौरान एक युवक, जिसने अपना नाम सोनू बताया था और स्वयं को हिंदू धर्म का बताया था, युवती के परिवार से मिला और उनको धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने लगा।
युवती ने सोनू के मोबाइल पर फोन पे के माध्यम से किराया दिया। (Ujjain Love Jihad) बस फिर क्या, उस युवक ने फोन पे से युवती का नंबर लेकर उसे मैसेज करने लगा। उसने अपना नाम सोनू बताया। वह मंदिरों के और अपने खुद का दिल बनाकर युवती को पिक्चर शेयर करता था, ताकि अपनी पहचान छिपा सके। युवती भी आकर्षित होकर उसके प्रेम जाल में फंस गई।
यह भी पढ़ें: Jashpur ajab gajab: जशपुर में अजीब घटना, सर्पदंश उतारने वाले को सांप ने काटा, खुद के लिए झाड़ फूंक करने के बजाए सीधे अस्पताल पहुंच गया, बोला– लोग बेवकूफ मैं नहीं…
सोनू निकला शाहरुख
युवती 23 मई को फिर से बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी। वह बेगमबाग क्षेत्र में होटल में कमरा लेकर ठहरी थी। महाकाल के दर्शन करने के लिए युवती ने शाहरुख को फोन किया था। उस समय शाहरुख ने कहा कि उसके पास अब मैजिक नहीं है। वह मोटर साइकिल से दर्शन करा देगा।
सुनसान सड़क पर छेड़छाड़ करने लगा
Ujjain Love Jihad: पहले तो युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बाद में उसके बार-बार जोर देने पर युवती उसके साथ जाने को तैयार हो गई। इसके बाद शाहरुख ने युवती को मंदिरों का दर्शन कराया। इस दौरान शाहरुख चिंतामन ब्रिज के पास सुनसान रास्ते में बाइक उतारकर ले गया और हाथ पकड़कर युवती से छेड़छाड़ करने लगा।
युवती ने शोर मचाया तो शाहरुख ने कहा कि ज्यादा आवाज की तो जान से मार दूंगा। (Ujjain Love Jihad) इस दौरान युवती की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में पता चला कि सोनू का असली नाम शाहरुख है और वह शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं।