CG News: गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आसमान से एक रहस्यमयी डिवाइस खेतों में गिरा। तेज आवाज के साथ जमीन पर गिरी इस अजीबोगरीब मशीन को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
डोंगरगढ़। Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आसमान से एक रहस्यमयी डिवाइस खेतों में गिरा। तेज आवाज के साथ जमीन पर गिरी इस अजीबोगरीब मशीन को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
धातु जैसी संरचना वाली इस मशीन पर अंग्रेजी में “Upper Weather Atmosphere, Meteorological Department” और “South Africa Manufacturing” लिखा हुआ पाया गया। रहस्यमयी लिखावट देखकर गांव में अफवाहों का दौर शुरू हो गया है।
गांव में अफरा-तफरी का माहौल
यह मामला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम मुसरा गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां कुछ लोग इस वस्तु को लेकर भयभीत हो गए, वहीं कई ग्रामीणों में इसे देखने की जिज्ञासा भी देखी गई। कुछ ने इसे उपग्रह के टूटे हिस्से से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे विदेशी प्रयोगों से जोड़ा।
ग्रामीणों में फैली अफवाहें
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इसे अंतरिक्ष यान का टुकड़ा बता रहा है तो कोई मौसम विभाग का उपकरण। गांव के लोगों के मुताबिक, दोपहर के समय अचानक आसमान से धड़ाम की आवाज आई। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें लोहे जैसी बनी हुई एक मशीन जमीन पर गिरी हुई मिली। करीब से देखने पर उस पर “मौसम विभाग” और “साउथ अफ्रीका” जैसी लिखावट साफ दिखाई दी।
मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन को कब्जे में ले लिया है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन का कहना है कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से राय लेकर ही इस रहस्यमयी मशीन की असलियत सामने आएगी।
मौसम अध्ययन के लिए छोड़ा गया वैज्ञानिक उपकरण
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, यह उपकरण भारतीय मौसम विभाग द्वारा छोड़ा गया एक वैज्ञानिकी उपकरण है, जो वायुमंडलीय तापमान, आर्द्रता, और हवा की दिशा व गति की जानकारी एकत्र करता है। इस उपकरण को बड़े गुब्बारों के साथ आसमान में भेजा जाता है, जो एक तय ऊंचाई पर फट जाते हैं और उपकरण वापस धरती पर गिर जाता है।
क्या है रेडियोसॉनडे?
रेडियोसॉनडे एक स्वचालित मौसममापी उपकरण होता है, जो ऊपरी वायुमंडल का डेटा एकत्र करने के लिए गुब्बारों के माध्यम से भेजा जाता है। ये डिवाइस आमतौर पर दो से तीन घंटे उड़ते हैं और फिर धरती पर कहीं भी गिर सकते हैं। इन पर संपर्क व पहचान के लिए डिटेल्स और संदेश लिखा होता है।