Friday, May 9, 2025

Naxal IED Blast: नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट, चपेट में आने से 3 जवान शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल… जारी है फायरिंग

Naxal IED Blast: तेलंगाना के मुलगु में नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया है। नक्सलियों के बिछाए लैंडमाइन में हुए धमाके में ही एंटी-नक्सल फोर्स ग्रेहाउंड्स के तीन जवान शहीद हो गए। तेलंगाना पुलिस के लिए इस साल एंटी-माओवाद अभियानों में यह पहली घटना है, जिसमें जवान शहीद हुए हैं।

Naxal IED Blast: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से एक बड़ी खबर है। यहां नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया है, जिसमें 3 CRPF जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है। कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कर्रेरगुट्टा ऑपरेशन के दौरान, जब तेलंगाना पुलिस के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने वाज़ेड इलाके के पास आईडी ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन जवान शहीद हो गए। वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला। इसी का फायदा उठाकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल सुरक्षाबल भी मुंहतोड़ जवाब देने में लगी हुई है।

8 नक्सलियों की मारे जाने की खबर

खबरों के मुताबिक, मुठभेड़ में सीसी मेम्बर चंद्रना और SZCM बंडी प्रकाश समेत कुल 8 नक्सलियों ढेर हो गए है। फिलहाल बीजापुर के उसूर क्षेत्र के लंकापल्लो क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ चल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Read More: India Pakistan War: LOC पर पाकिस्तान ने फिर की भीषण गोलीबारी, बच्चे समेत 18 लोगों की मौत, 57 घायल… भारतीय सेना का एक जवान शहीद

Naxal IED Blast: शहीद जवानों की नहीं हुई पहचान

विस्फोट और फायरिंग में शहीद हुए जवानों (Naxal IED Blast) की पहचान सामने नहीं आई है। घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

19 नक्सलियों के शव बरामद

बीजापुर के कर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में अब तक 19 शव बरामद हुए हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं। ढेर हुए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों का शव बरामद किया है, उनमें से अब तक दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है। बाकी शवों की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है।

Related articles