Thursday, May 15, 2025

Naxal opration in cg :  माओवादियों ने 5वीं बार की शांति वार्ता की अपील, नक्सल प्रवक्ता बोला– मोदी जी और अमित काका अब बस कीजिए, हम सरेंडर को तैयार

Naxal opration in cg नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पत्र में कहा है कि शांति वार्ता के लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयार है या नहीं, अपनी स्थिति स्पष्ट करें। शांति वार्ता के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया भी आनी चाहिए। उनकी प्रतिक्रिया से ही स्पष्टता आएगी।

जगदलपुर। Naxal opration in cg छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद माओवादी संगठन ने एक बार फिर केंद्र सरकार से शांति वार्ता की अपील की है। माओवादी संगठन ने 5वीं बार शांति वार्ता की अपील की है. जबकि आज ही सीआरपीएफ के डीजीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी एंटी नक्शल ऑपरेशन को लेकर प्रेसवार्ता की है।

Naxal opration in cg शांतिवार्ता होगी या नहीं

नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पत्र में कहा है कि शांति वार्ता के लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयार है या नहीं, अपनी स्थिति स्पष्ट करें। शांति वार्ता के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया भी आनी चाहिए। Naxal opration in cg उनकी प्रतिक्रिया से ही स्पष्टता आएगी।

माओवादी संगठन शांति वार्ता के लिए

माओवादियों ने स्वीकार किया कि कर्रेगुट्टालु की पहाड़ी पर 26 माओवादी मारे गए हैं। माओवादी संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है। माओवादी संगठन हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की बात करेंगे, लेकिन इलाके में 7 लाख से अधिक जवानों के घेरे रहने के कारण संगठन की बैठक करने में असमर्थ रहे हैं।

इस राज्य ने दी तुरंत प्रतिक्रिया

प्रवक्ता अभय ने यह भी लिखा है कि इससे पहले 25 अप्रैल को माओवादी संगठन ने केंद्र व राज्य सरकारों से यह अपील की थी कि जन समस्याओं का स्थायी समाधान के लिए युद्ध विराम की घोषणा कर शांति वार्ता करें। Naxal opration in cg इस पर तेलंगाना राज्य सरकार की ओर से तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया देना सराहनीय है, लेकिन केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार से जो प्रतिक्रिया सामने आई वह चिंताजनक है।

Read More: घर में सो रही 5 साल की बच्ची को उठा ले गया पड़ोसी, पहले बनाया हवस का शिकार, फिर जो किया… जानकर कांप उठेगी रूह

देश के 16 राज्यों में माओवाद

केंद्रीय गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने यह घोषणा की थी कि युद्ध विराम करने का सवाल ही नहीं उठता। हथियार छोड़ने के बगैर माओवादियों से शांति वार्ता करना संभव नहीं है। Naxal opration in cg उन्होंने बार-बार यह घोषणा की है कि बिना शर्त शांति वार्ता करने के लिए सरकार तैयार है। अब इसके विपरीत युद्ध विराम करने के बगैर ही माओवादियों को हथियार छोड़ने का शर्त लगाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि उनका संगठन 16 राज्यों में है। ऐसे में बिना बैठक किए, कोई निर्णय ले पाना संभव नहीं होगा।

Related articles