भारत माता की जय… 15 अगस्त को नक्सली इमारत पर झंडा फहराया तो मिली मौत? युवक की कर दी बेरहमी से हत्या, दहशत

On: Friday, August 22, 2025 3:47 PM
भारत माता की जय… 15 अगस्त को नक्सली इमारत पर झंडा फहराया तो मिली मौत? युवक की कर दी बेरहमी से हत्या, दहशत
ad

Naxalite Killed Tribal Youth: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक इलाका ऐसा भी था, जहां दशकों बाद यहां के युवा देश के प्रति अपना प्रेम दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नक्सलियों को यह रास नहीं आया। उन्होंने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

कांकेर। Naxalite Killed Tribal Youth: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों की हैवानियत का ताजा मामला सामने आया है। यहां 28 वर्षीय युवक मनेश नरेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने नक्सलियों के बनाए स्मारक पर तिरंगा फहराया था। नक्सलियों ने उसे जनअदालत में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत की सजा दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक मनेश नरेटी छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव का रहने वाला था। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसने परतापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल परिसर में बने नक्सली स्मारक पर बच्चों के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता के जयकारे लगाए। युवक ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि अब उनका क्षेत्र नक्सली आतंक से मुक्त होकर विकास की ओर बढ़ना चाहता है, लेकिन तिरंगा फहराने की इस देशभक्ति की कीमत मनेश को जान देकर चुकानी पड़ी।

Read More: डंडे से पिटाई कर मासूम छात्रा का तोड़ा पैर, कोर्ट ने आरोपी हेडमास्टर को भेजा जेल, DEO ने किया निलंबित

Naxalite Killed Tribal Youth: जन अदालत लगाकर युवक की हत्या

बता दें कि ध्वजारोहण से बौखलाए नक्सलियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और बैनर लगाकर इसकी जिम्मेदारी भी ली है। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक मनेश नरेटी मासूमों के साथ नक्सलियों के स्मारक में ध्वजारोहण करते दिख रहा है और मासूम बच्चे उसके साथ भारत माता के जयकारे भी लगा रहे है।

29 नक्सलियों को ढेर किया था

नक्सलियों को यह बात रास नहीं आई वे अगले ही दिन गांव में पहुंचते है और जन अदालत लगाकर युवक की बेरहमी से हत्या कर देते है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार अब क्या कदम उठा पाती है। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पिछले साल सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 नक्सलियों को ढेर किया था। इस घटना के बाद से नक्सली लगातार दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हैं।

मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा

ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए मार्च, 2026 की तारीख मुकर्रर की है। आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर नक्सल प्रभावित 14 गांवों में पहली बार तिरंगा लहराया गया था। संभवतः इसी से बौखलाए नक्सलियों ने युवक की निर्मम हत्या को अंजाम दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now