Crime News: पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ पड़ोसी युवक ने रेप किया। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाए।
सूरजपुर। CG Rape Case: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा है। हर तीन घंटे में एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं। अपराधों की दुनिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ पड़ोसी युवक ने रेप किया। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं जब वह गर्भवती हुई, तो दवा देकर गर्भपात कराया दिया। पूरा मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर कहा कि जीवन कुजूर (27) पड़ोसी है। पति काम के सिलसिले में तमिलनाडु में रहता था और 3-4 महीने बाद ही घर लौटता था। इसी का फायदा उठाते हुए पड़ोसी ने 25 वर्षीय पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और उसने आरोपी को ये बात बताई। जब युवक को पता चला कि वह 2 महीने की प्रेग्नेंट है, तब उसने गर्भपात की दवाई खिला दी। इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल में एडमिट किया गया।
Read More: Rape Case: मैं तुमको पसंद करता हूं, शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा… 4 दिन तक बंधक बनाकर युवक ने किया रेप, मायके आई थी महिला
तमिलनाडु से घर लौटा पति
घटना की जानकारी मिलते ही पति भी तमिलनाडु से घर लौटा, इसके बाद उसने सारी बात पति को बताई। जिसके बाद 16 अगस्त को मामले की शिकायत गणेशमोड़ चौकी में की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69,89 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।