मामा की शादी से पहले मासूम की मौत…. बच्चे का पिता चला रहा था कार, स्टंट के चक्कर में कर बैठा ये कांड, जमकर हुई पिटाई

On: Friday, May 16, 2025 2:48 PM
मामा की शादी से पहले मासूम की मौत…. बच्चे का पिता चला रहा था कार, स्टंट के चक्कर में कर बैठा ये कांड, जमकर हुई पिटाई
ad

Breaking News: मामा की शादी से पहले डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम दूल्हे की गोद में बैठा था। कार बच्चे का पिता चला रहा था, लेकिन स्टंट मारने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।

कोरबा। Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां मामा की शादी में शामिल होने आए भांजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम दूल्हे की गोद में बैठा था। कार बच्चे का पिता चला रहा था, लेकिन स्टंट मारने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा और वह डीजे वाहन से टकरा गई। इस हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूल्हे का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह हादसा देर रात मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार स्थित शारदा विहार के पास हुआ। बारात मध्यप्रदेश के सूरजपुर से कोरबा के चिमनीभठा आई थी। इसी दौरान यह अप्रिय घटना घटित हो गई। मृत बच्चे का नाम हरिओम तिवारी है। मासूम हरिओम के ऊपर डीजे गिरने से उसका सिर फट गया। ज्यादा खून बहने से बच्चे की मौत हो गई।

जीजा की हुई जमकर पिटाई

बताया जा रहा है कि डीजे की धुन पर सभी नाच-गा रहे थे। दूल्हे का जीजा नीलेश कार चला रहा था, तभी मुड़ापार शारदा विहार रोड पर कार से स्टंट मारने की कोशिश की। अचानक ब्रेक लगाकर पीछे का चक्का उठाने की कोशिश की थी। इस दौरान कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह डीजे वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दूल्हे के जीजा की जमकर पिटाई कर दी।

Read More: गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम पर वायरल, फिर जेल से बाहर आकर BF ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर चीख पड़े परिजन

गमगीन माहौल में संपन्न हुई शादी

इस दुखद घटना से माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और दूल्हा सदमे में आकर शादी से इंकार करने लगा। हालांकि, लड़की पक्ष के परिजनों और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद आखिरकार शादी की रस्में पूरी की गईं। शादी के बाद परिजन सूरजपुर की ओर रवाना हो गए थे, लेकिन मानिकपुर चौकी पुलिस ने परिजनों को फोन कर आधे रास्ते से मासूम का शव लेने वापस बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दूल्हे के घायल जीजा का इलाज कराया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment