New Vice President of India Name: छत्तीसगढ़ के रमेश बैस होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति? बैज ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

On: Friday, July 25, 2025 6:34 PM
New Vice President of India Name: छत्तीसगढ़ के रमेश बैस होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति? बैज ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग
ad

New Vice President of India Name: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो चुका है। उनके इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन आसीन होगा?

Vice President Election: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई सोमवार शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन आसीन होगा? इस बीच कांग्रेस पार्टी से एक भाजपा नेता के नाम का प्रस्ताव आया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ के एक नेता का नाम सुझाया है।

बैज ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ से किसी सीनियर बीजेपी नेता को उपराष्ट्रपति के पद पर जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिल सके। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने रायपुर के पूर्व सांसद, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम भेजा है।

New Vice President of India Name: दीपक बैज ने पीएम को लिखा पत्र

उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित नामों में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) का नाम तेजी से सामने आ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की अपील की है।

Read More: एक चने ने छीन ली मासूम की जिंदगी… गले में चना अटकने से हुई 2 साल के बच्चे की मौत, जानें कैसा हुआ ये दर्दनाक हादसा

New Vice President of India Name: छत्तीसगढ़ के रमेश बैस होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति? बैज ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

बैज ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उपराष्ट्रपति पद ग्रहण करने में सक्षम है। जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है, जो 7 बार सांसद झारखंड त्रिपुरा महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।

वर्तमान छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। वरीयता के आधार पर समस्त छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर देने का निवेदन करता हूं।

इन नामों पर चर्चा तेज

बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है।

हालांकि, राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस पर अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। ऐसे में थावर चंद गहलोत, ओम माथुर, आरिफ मोहम्मद खान, हरिवंश और रमा देवी जैसे कद्दावर नेताओं के नाम की चर्चा तेज है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now