Crime News: अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में भाजपा नेता एवं अंबागढ़-चौकी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर तिवारी को पार्टी के जिला महामंत्री ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अंबागढ़-चौकी। CG Political News: अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में भाजपा नेता एवं अंबागढ़-चौकी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर तिवारी को पार्टी के जिला महामंत्री ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 5 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। पार्टी नेताओं के मुताबिक, उनका निष्कासन तय माना जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोरचाटोला की सरपंच और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने शंकर तिवारी पर 70 हजार रुपए की मांग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को जनपद पंचायत परिसर में बुलाकर 15 हजार रुपए नकद लिए गए। नीलिमा ठाकुर का कहना है कि वह आदिवासी महिला सरपंच हैं और पति के निधन के बाद लगातार पार्टी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन जनपद उपाध्यक्ष बार-बार पैसों की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
Read More: शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक, छात्रों और स्टाफ में मची खलबली, तस्वीरें वायरल
ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ शिकायत
बता दें कि अंबागढ़- चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला की सरपंच एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का आरोप लगाया था। उन्होंने ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष से की थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।