46 पटवारियों को नोटिस, नाराज कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार… मचा हड़कंप

On: Saturday, August 23, 2025 10:00 AM
46 पटवारियों को नोटिस, नाराज कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार… मचा हड़कंप
ad

Notice to 46 Patwari: बैकुंठपुर एवं सोनहत एसडीएम ने एक साथ 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलते ही हड़कंप का माहौल बन गया।

कोरिया। Notice to 46 Patwari: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

बैकुंठपुर एवं सोनहत एसडीएम ने एक साथ 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें बैकुंठपुर तहसील के 16, पटना तहसील के 15, पोड़ी बचरा के 5 और सोनहत तहसील के 10 पटवारी शामिल हैं। यह कड़ी कार्रवाई कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर की गई है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल, शासन के निर्देश पर जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम चल रहा है। इसके तहत पटवारियों को सर्वेयर आईडी तैयार करने, सर्वेयर हेतु खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराने और सर्वेक्षित खसरों का अनुमोदन करने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन संबंधित पटवारियों द्वारा इस कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई।

Read More: भारत माता की जय… 15 अगस्त को नक्सली इमारत पर झंडा फहराया तो मिली मौत? युवक की कर दी बेरहमी से हत्या, दहशत

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर असर

कलेक्टर के अनुसार, अपेक्षित प्रगति न मिलने से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर असर पड़ सकता है। खासकर धान खरीदी व्यवस्था में गड़बड़ियों की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम को दिए।

पटवारियों से जवाब तलब

जारी नोटिस में पटवारियों से पूछा गया है कि उनकी लापरवाही से किसानों को मिलने वाले लाभ और सरकारी योजनाओं में हो रही देरी के लिए वे जिम्मेदार क्यों न ठहराए जाएं। नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now