---Advertisement---

Online Fraud: पैसे दोगुना के लालच में फंसा युवक, ऑनलाइन फ्रॉड में 11 लाख 17 हजार 778 रुपए की लगी चपत

On: Friday, May 30, 2025 10:21 AM
Online fraud of more than 11 lakhs
---Advertisement---

Online Fraud: जिले से ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। युवक रकम दोगुना के लालच में 11 लाख 17 हजार 778 रुपए ठगी का शिकार हो गया। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Online Fraud: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक को टेलीग्राम के माध्यम से 11 लाख 17 हजार 778 रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। (Online Fraud in Surguja) बताया जा रहा है कि युवक ने शुरुआत में 8000 रुपए ऑनलाइन जमा किए और 1 घंटे के बाद रकम दुगुना होकर 16000 रुपए वापस आया।

युवक लगातार कई खातों में पैसा डालता गया, लेकिन जब पैसा वापस आना बंद हो गया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। (Online Fraud in Surguja) ऐसे में युवक रकम दोगुना के लालच में 11 लाख 17 हजार 778 रुपए ठगी का शिकार हो गया। बता दें कि यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवरी ग्राम का है। फिलहाल लखनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने धारा 318 (4) BNS और आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Read More: Balco invitation: बालको के ‘निक्षय मित्र’ पहल की हुई सराहना, टीबी जागरूकता को मिला बढ़ावा, 99% मरीज हुए ठीक

1 घंटे में दोगुना मिला पैसा

Online Fraud: दरअसल यह पूरा मामला 26 दिसंबर 2024 का है। ब्रम्हा दास नामक युवक को मिले मैसेज में बताया गया कि वे गोल्ड कॉइंस नाम की कंपनी में ऑनलाइन गोल्ड खरीदने-बेचने का काम करते हैं। (Online Fraud in Surguja) शुरू में 8 हजार रुपए का निवेश करना होगा। उनके कहने पर युवक ने फोन-पे कर दिया। उसे एक घंटे में ही 16 हजार रुपए वापस मिल गए, जिसके लालच में युवक ने लगातार इस तरह पैसे देते गया।

फिर युवक को पैसे आने बंद हो गए तो युवक को ठगी होने का एहसास हुआ। ऐसे में युवक ने तत्काल इसकी शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई। बता दें कि युवक ने पैसे दोगुना करने के चक्कर में 18 मार्च 2025 तक कुल 11 लाख 17 हजार रुपए से अधिक की राशि ठगों के बताए निजी खातों में जमा करा चुके थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment