Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकाने तबाह
खबर नवीस डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात 1.30 बजे “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी। इस कार्रवाई में जहां लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद के 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए , वहीं 100 से अधिक आतंकी मारे गए। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर की मॉनिटरिंग करते रहे।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकियों के 9 ठिकाने पर हवाई हमले किए। ये वही ठिकाने थे जहां से आतंकी भारत पर हमले की साजिश रचकर उसे अंजाम तक पहुंचते थे।
इसमें जैश ए मोहम्मद के 4, लश्कर ए तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 ठिकाने शामिल हैं। पाकिस्तान के स्थानीय रिपोर्ट का दावा है कि इस हमले में 100 लोग मारे गए हैं।
ANI के सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए जैश ए मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को टारगेट किया था।
Operation Sindoor: रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने देर रात बताया कि सेनाओं की कार्रवाई केंद्रित, सटीक रहने के साथ गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।

यह कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।