Thursday, May 8, 2025

Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा – हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम दे दिया है। इसे लेकर पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों की निंदा करते हुए इसे “कायरतापूर्ण” बताया है…

Operation Sindoor: भारत ने आधी रात को आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात कर खलबली मचा दी। भारत ने पहलगाम हमले समेत तमाम आतंकी हमलों का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। इसके तहत एक साथ 9 ठिकानों पर किए गए, जिसमें 80 से 90 आतंकी ढेर किए गए हैं। वहीं, अब पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों की निंदा करते हुए इसे “कायरतापूर्ण” बताया है।

भारत की पाक पर एयर स्ट्राइक की माहिरा खान ने की निंदा

पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन।”

Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा - हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

हानिया आमिर ने हमले को कहा कायरतापूर्ण

एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताया है। वहीं पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि इस ऑपरेशन में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा - हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के रिएक्शन्स

रितेश देशमुख ने कार्रवाई का समर्थन किया

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!!! #OperationSindoor” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और देश के साथ एकजुटता दिखाई।

Read More: Opration Sindur : ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान फैला रहा गलत जानकारी, पुरानी तस्वीरों के जरिए किए झूठे दावे, बोला– हमारी जमीन पर कोई बम नहीं गिरा

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रात दो बजे एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। हालांकि उन्होंने कुछ सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन उनके इस क्रिप्टिक संदेश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस पर फिलहाल वे खुद चुप्पी साधे हुए हैं।

तुमको हमने घर में घुसकर मारा है… सोनू सूद

इस हमले को लेकर सोनू सूद ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, “तुमको हमने घर में घुसकर मारा है… हमने कब्र तुम्हारी खोदी है… पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है… समझे बेटा पाकिस्तान।”

Related articles