Thursday, May 8, 2025

Opeation Sindoor से PAK की निकल गई हेकड़ी, जंग से पहले ही मान लिया हार, अब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ चाहते हैं ‘युद्धविराम’

Opeation Sindoor: युद्ध शुरू होने से पहले भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब Opeation Sindoor की डर से घुटनों के बल पर आ गया है। जंग से पहले ही PAK ने ‘युद्धविराम’ करने पर सहमति जताई है। इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान सामने आया है।

Opeation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू होने से पहले ही रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ‘युद्धविराम’ की मांग करने लगे। मात्र एक Opeation Sindoor से पाकिस्तान की पूरी हेकड़ी निकल गई। परमाणु बम की धमकी देने वाला बुजदिल पाक अब भारत के सामने घुटनों के बल पर आ खड़ा हुआ है। दरअसल, Opeation Sindoor के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान सामने आया है।

Opeation Sindoor: पाकिस्तान ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम अपनी रक्षा करेंगे। पाकिस्तानी क्षेत्र में भारत के हमले के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम भी कुछ नहीं करेंगे अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है।

आपको ज्ञात हो कि भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तानी इलाकों में ये हमला अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं। ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा था कि हम इसका माकूल जवाब देंगे।

Read more: Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा – हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

बताते चलें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की माकूल जवाब देने वाली हेकड़ी कुछ ही घंटों के भीतर निकल गई। अब वह भारत की ओर से कोई अन्य कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में कुछ भी नहीं करने की बात कहने लगे हैं।

इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद

Opeation Sindoor: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी। इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा पाकिस्तान नेना LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रही है।

Related articles